ईएसी-पीएम के अध्यक्ष देबरॉय ने सिंगल रेट जीएसटी का दिया सुझाव

नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के चेयरमैन विवक देबरॉय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में बदलाव की मांग के बीच बड़ी बात कही है। देबरॉय ने जीएसटी प्रणाली में सिर्फ एक दर का सुझाव दिया है।

देबरॉय ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही। देबरॉय ने कहा कि कराधान प्रणाली मुक्तता या छूट रहित होनी चाहिए। हालांकि, देबरॉय ने स्पष्ट किया है कि उनकी इस राय को ईएसी-पीएम का सुझाव नहीं माना जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों का कर संग्रह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का मात्र 15 फीसदी है जबकि सार्वजनिक ढांचे पर सरकार के खर्च की मांग कहीं ज्यादा है।

ईएसी-पीएम) के चेयरमैन विवक देबरॉय ने कहा कि जीएसटी पर यह मेरी राय है। उन्होंने कहा कि उत्पाद कोई भी हो जीएसटी दर एक होनी चाहिए। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसा कभी मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके इस विचार को ईएसी-पीएम का सुझाव नहीं समझा जाए। देबरॉय ने कहा कि जीएसटी को लागू करने से पहले आर्थिक मामलों के विभाग ने 17 फीसदी जीएसटी राजस्व निरपेक्ष दर (आरएनआर) का अनुमान दिया था लेकिन आज औसत जीएसटी 11.5 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *