अररिया 07नवम्बर(हि.स.)।अररिया सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स नाजिया परवीन को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सोमवार को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड से सम्मानित किया गया।नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्म ने नाजिया को प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया।
नाजिया जिले में कार्यरत तीसरी ए ग्रेड नर्स है,जिन्होंने अपनी सेवा और समर्पण के दम पर यह अवार्ड प्राप्त की।इससे पहले जिले की दो नर्स पूर्व में सम्मानित हो चुकी है। नाजिया ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त कर वे बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इसे जीवन का खास लम्हा बताते हुए उन्होंने इस सफर में उनका सहयोग और समर्थन देने के लिए पूरे स्वास्थ्य महकमा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नाजिया को शुभकामना देने वालों का तांता लगा है।
राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड से सम्मानित नाजिया परवीन बीते 11 सालों से नर्सिंग पेशा से जुड़ी हैं। नाजिया ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रसूति कक्ष की स्थापना और निर्धारित मानकों के अनुरूप इसके संचालन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुशल जन्म परिचारक प्रशिक्षण में भागीदारी, कोरोना महामारी के प्रबंधन, गर्भावस्था व कोविड नर्स सलाह कार्यक्रम, सेमुलेशन सुविधा प्रशिक्षण, नवजात देखभाल पुनर्जीवन कार्यक्रम सहित अन्य कई प्रशिक्षण में उन्होंने अपनी सफल भागीदारी निभाई है।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा योग्यता आधारित रेटिंग में उच्चतम स्कोर जिला व प्रखंड स्तर पर टॉपर के रूप में मान्यता मिलने के बाद नाजिया का चयन इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिये किया गया है। नाजिया ने नर्सिंग संबंधी जरूरी प्रशिक्षण वर्ष 2010 में पूरा किया। राजधानी दिल्ली में पांच सालों तक अपनी सेवा देने के बाद वर्ष 2016 में सदर अस्पताल में उनकी नियुक्ति हुई। इसके बाद से वे लगातार जिले में अपनी सेवाएं दे रही हैं।