कैलाश मानसरोवर और पीओजेके एक दिन फिर भारत में होंगेः इन्द्रेश कुमार

जम्मू, 05 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने दावा किया है कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) और कैलाश मानसरोवर एक दिन फिर से भारत का हिस्सा होंगे। हालांकि इसके लिए क्या कदम उठेंगे, कैसे कदम उठेंगे, वो तो भविष्य में अपने आप ही सामने आता रहेगा, परंतु दवा से ज्यादा ताकत दुआओं में होती है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सहित भारत की जनता का आह्वान किया कि वह इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए हर रोज भगवान से प्रार्थना करे।

इन्द्रेश कुमार शनिवार को भारत-तिब्बत सहयोग मंच के एक कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। वह भारत-तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शन भी हैं। इस मौके पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल भी मौजूद रहे। संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने देश के प्रत्येक नागरिक का आह्वान किया कि चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, महजब, पंथ या फिर राजनीतिक दल से हो, हर रोज भगवान से, अल्लाह से, प्रभु से, वाहेगुरु से प्रार्थना करे कि कैलाश मानसरोवर पुनः भारत में हो, पीओजेके फिर से भारत में हो।

उन्होंने कहा कि चीन का डटकर मुकाबला करने में भारत सक्षम है। वैसे तो चीन इस समय अपने मुश्किल हालात से गुजर रहा है। उसने जो दो-तीन हमले मानव जाति पर किए जिनमें पहला हमला था सस्ती एवं बिना टिकाउ वस्तुओं की मार्केट तैयार कर दुनिया की मार्केट पर कब्जा करना, जिसका परिणाम यह हुआ कि चीन दिवालिया हो गया। दूसरा तिब्बत हड़पने के बाद भारतीय हिमालय को हड़पना, दुनिया पर कहीं न कहीं टेढ़ी नजर रखना। चीन के विस्तारवाद का विश्व की सभी मानवीय ताकतें विरोध कर रही हैं।

इस दौरान इन्द्रेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी ताकतों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों ने युवाओं के हाथों में पत्थर थमाए, लेकिन राज्य की पहले की सरकारों ने भी इन युवाओं के भटकाव को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की ओर पूरी ताकत से बढ़ चुका है और वह दिन दूर नहीं है जब यहां आतंक के पूरी तरह खात्मे के साथ ही स्थायी शांति बहाल होगी। कश्मीर घाटी में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग पर उन्होंने उम्मीद जतायी कि जान भी बचेगी, नौकरी भी बचेगी और पुर्नवास भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *