कानपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। दिमागी कसरत का खेल शतरंज खासकर बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करता है। इसको देखते हुए नरचर इंटरनेशनल स्कूल तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवम्बर से करने जा रहा है। इस विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता में जनपद के करीब दो सौ से अधिक स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे।
नरचर इंटरनेशनल स्कूल के सचिव सचिन चित्रांशी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि स्कूल के संस्थापक स्व0 आरसी सक्सेना के नाम से पिछले दो वर्षों से अन्तर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में तीसरी प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवम्बर से 12 नवम्बर तक स्कूल के प्रांगड़ में होगा। प्रतियोगिता में सीबीएसई और आईसीएससी विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में कक्षा छह से आठ बालक एवं बालिकाएं तथा नौ से 12 बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगी। एक स्कूल से एक वर्ग में चार खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। बताया कि विजेताओं को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
इस दौरान स्कूल के निदेशक रितु चित्रांशी, प्रधानाचार्या परविंदर कौर, कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक सौम्य शुक्ला एवं गौरव उपाध्याय मौजूद रहें।