नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स)। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने दिग्गज बैंकर के वी कामत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आरआईएल ने कामत को कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है।
आरआईएल ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि 74 वर्षीय कामत को 5 साल के लिए कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। दरअसल कामथ के पास बैंकिंग उद्योग का लंबा अनुभव है। फिलहाल कामत नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (एनएबीएफआईडी) के अध्यक्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि के वी कामत आईआईएम अहमदाबाद के स्नातक हैं। उन्होंने 1971 में आईसीआईसीआई के साथ अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वे 1988 में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में चले गए। कामत 1996 में आईसीआईसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर वापस लौटे। वे आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बने।