ग्वालपाड़ा (असम), 03 नवंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिला के रंगजुली इलाके में कीचड़ में फंसे एक जंगली हाथी के बच्चे की मौत हो गई।
वन विभाग ने गुरुवार को बताया कि कीचड़ में फंसे जंगली हाथी के बच्चे को कीचड़ से बाहर निकालकर उपचार किया गया। लेकिन, कमजोर हो चुके जंगली हाथी के बच्चे की मौत हो गई।
रंगजुली वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सकों की मदद से हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम कर घटनास्थल के करीब ही उसके शव को दफना दिया। वन विभाग की टीम इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।