वाशिंगटन, 03 नवंबर (हि.स.)। उत्तर कोरिया द्वारा अचानक एक साथ कई मिसाइल दागने से अमेरिका खफा हो गया है। अमेरिका ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दुनियाभर से उत्तर कोरिया पर पाबंदी लगाने को कहा है।
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एंड्रीन वाटसन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल दाग कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की अवहेलना की है। इस कारण दुनियाभर के देशों को उत्तर कोरिया पर कठोर प्रतिबंध लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किये जाने की अमेरिका कड़ी निंदा करता है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी सुरक्षा टीम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति का समग्र आकलन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को 23 मिसाइल दागने के बाद एक दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले के सायरन बजाए गए और लोगों को भूमिगत बंकरों में ले जाया गया। जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आपातकालीन मिसाइल दागने के बाद अलर्ट जारी कर दिया था। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उनमें से एक मिसाइल के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल होने की बात भी कही।
उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल में कम से कम एक की दिशा एक दक्षिण कोरियाई द्वीप की ओर थी। वहीं दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई के तहत उसी सीमा क्षेत्र में अपनी मिसाइल दागी। इससे कुछ घंटे पहले ही उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास के विरोध में दोनों देशों को धमकी दी थी कि उन्हें इतिहास में सबसे भयानक कीमत चुकानी पड़ सकती है। उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का उपयोग करने की भी धमकी दी थी।