नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी के कारण वैश्विक बाजारों की तरह ही घरेलू शेयर बाजार भी आज दबाव में नजर आ रहा है। भारतीय शेयर बाजार ने आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, वैसे-वैसे शेयर बाजार निचले स्तर से रिकवरी करता हुआ नजर आया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने रिकवरी कर हरे निशान में अपनी जगह बना ली थी। पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
शुरुआती कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,876 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,075 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 801 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 15 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी और यूपीएल के शेयर 1.94 प्रतिशत से लेकर 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और विप्रो के शेयर 2.13 प्रतिशत से लेकर 1.02 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज वैश्विक दबाव की वजह से 394.52 अंक टूट कर 60,511.57 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक निचले स्तर से रिकवर करके हरे निशान में पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में भी मामूली उतार-चढ़ाव होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 21.87 अंक की बढ़त के साथ 60,927.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज वैश्विक दबाव की वजह से गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 114.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,968.35 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही निफ्टी को भी बाजार में चल रही खरीदारी का सपोर्ट मिला और पहले आधे घंटे में ही इस सूचकांक ने हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। इसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी और बिकवाली लगभग समान स्तर पर होने लगी, जिसके कारण निफ्टी मामूली उतार-चढ़ाव के साथ सामान्य स्तर पर बना रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 8.65 अंक की बढ़त के साथ 18,091.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 326.23 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,579.76 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 131.45 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,945.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 215.26 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,906.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 62.55 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,082.85 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।