नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन मजबूत नजर आ रहा है। बाजार में लगातार हो रही लिवाली के कारण सेंसेक्स 61 हजार अंक के ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 18,100 अंक का स्तर पार करके कारोबार कर रहा है। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ खुले। बीच-बीच में बिकवाली को झटका लगने के बावजूद ये दोनों सूचकांक लगातार तेजी का रुख बनाए हुए हैं। पहले 2 घंटे के दौरान सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत और निफ्टी 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में 1,902 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,284 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 618 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 5 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में नजर आ रहे थे। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, डिवीज लेबोरेट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 3.44 प्रतिशत से लेकर 2.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो तथा यूपीएल 2.31 प्रतिशत से लेकर 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 318.99 अंक की बढ़त के साथ 61 हजार अंक के स्तर को पार करके 61,065.58 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा। लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया, लेकिन कुछ देर बाद ही एक बार फिर खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिससे 11 बजे के करीब ये सूचकांक 543.14 अंक उछलकर 61,289.73 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स थोड़ा नीचे फिसलता हुआ नजर आया। शुरुआती 2 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 11:15 बजे ये सूचकांक 477.39 अंक की बढ़त के साथ 61,223.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 118.20 अंक की मजबूती के साथ 18,130.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही पहले आधे घंटे के बाद ही निफ्टी खरीदारी के सपोर्ट से तेज रफ्तार के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा।
बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका लगने के बावजूद लगातार जारी खरीदारी के जोर की बदौलत निफ्टी 11 बजे के करीब 163.60 अंक उछलकर 18,175.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बिकवाली के दबाव से इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी आई, जिसके कारण शुरुआती 2 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 144 अंक की मजबूती के साथ 18,156.20 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 164.15 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,910.74 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 201.80 अंक यानी 1.12 प्रतिशत मजबूत होकर 18,214 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 786.74 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,746.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 225.40 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,012.20 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।