मुंबई, 01 नवंबर (हि.स.)। नासिक का ओजर एयरपोर्ट 20 नवंबर से 13 दिन के लिए बंद रहेगा। इसे 04 दिसंबर को खोला जाएगा। इस अवधि में मरम्मत होगी। यह जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन ने दी है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड प्रशासन के अनुसार रनवे के रिसर्फेसिंग का काम किया जा रहा है। फिलहाल इस एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट सर्विस संचालित है। नासिक से दिल्ली और हैदराबाद को जोड़ने वाली सेवा अगले 13 दिन तक बंद रहेगी। इन फ्लाइट्स को शिरडी डायवर्ट किया जाएगा। इससे यात्रियों को शिरडी से इन उड़ानों को पकड़ना होगा। नासिक एयरपोर्ट पर यह सेवा 3 दिसंबर के बाद शुरू होगी।