मारुति सुजुकी की बिक्री में 21 फीसदी इजाफा

नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स)। त्योहारी सीजन में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की बिक्री में इजाफा हुआ है। अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की कारों की कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 1,67,520 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,38,335 वाहन बेचे थे। एमएसआईएल ने यह जानकारी दी।

एमएसआईएल ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि अक्टूबर में कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 यात्री वाहनों की है, जो सालाना आधार पर 26 फीसदी अधिक है। एक साल पहले इसी अवधि में यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 इकाई थी। इसके साथ ही अक्टूबर में ‘मिनी सेगमेंट’ कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 इकाई हो गई। इस खंड में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं।

इसके अलावा मारुति सुजुकी की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने अक्टूबर में बढ़कर 73,685 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 इकाई का रहा था।