नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर व्यापार और आर्थिक एजेंडे को आकार देने के लिए एक नवंबर को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सरकार के प्रमुखों की वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार एससीओ काउंसिल ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) की 21वीं बैठक 1 नवंबर को वर्चुअल फॉर्मेट में होगी। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सालाना आयोजित एससीओ-सीएचजी बैठक संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित है और इसके वार्षिक बजट को मंजूरी देती है। भारत इस क्षेत्र में विभिन्न एससीओ गतिविधियों व संवाद तंत्रों के साथ-साथ एससीओ ढांचे के भीतर अन्य बहुपक्षीय सहयोग में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।
बैठक में एससीओ के सदस्य देश, पर्यवेक्षक देश, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (आरएटीएस), तुर्कमेनिस्तान के कार्यकारी निदेशक और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे।