बिहार-नेपाल सीमा पर दोनों देशों की पुलिस रोकेगी अपराध

बगहा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी और नेपाल के एपीएफ के नवलपरासी तथा चितवन के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक वाल्मीकिनगर की सीमा चौकी रमपुरवा स्थित कैंप में शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता एसएसबी 65वीं वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ने की।

बैठक में कहा गया कि भारत-नेपाल में मैत्री संबंध बना रहेगा। साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, भारत के भगोड़े अपराधी, नारकोटिक्स वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद, बाढ़ आपदा और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए तथा इसकी रोकथाम के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास होनी चाहिए।

बैठक में तय हुआ कि सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना साझा कर आदान-प्रदान करें। अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है, तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाय। इस दौरान भारत व नेपाल के बिच मैत्री पूर्ण खेल के आयोजन पर भी चर्चा हुई।

बैठक में एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट अश्वनी कुमार, 21वीं वाहिनी बगहा, उप कमांडेंट उमा शंकर नाशना 21वीं वाहिनी बगहा, 44वीं वाहिनी उप कमांडेंट प्रदीप कुमार मेधि नरकटियागंज, नेपाल की ओर से एसपी मनोज थापा,17वीं वाहिनी, एसपी रूप कुमार क्षेत्री, 26वीं वाहिनी एपीएफ डीएसपी बिनोद खतिवाडा के अलावा कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *