नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार को जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार अमीरों के 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर देती है। लेकिन आम जनता के हित में खर्च करने की बात पर उसे फ्री की रेवड़ी करार देती है।
श्रीनेत ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार उद्योगपतियों के हित में ही काम करने में जुटी है। आम जनता के मुद्दे केन्द्र सरकार को दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि इस देश में बेरोजगारी, कम आय और महंगाई से जूझते हुए लोगों की जीविका के लिए भी अगर आप कुछ सहयोग करते हैं तो वह रेवड़ी नहीं है बल्कि जिम्मेदारी है। इस समय ‘रेवड़ी’ की चर्चा एक गलत दिशा में जा रही है। हम एक लोकतंत्र में रहते हैं जहां पर जनमत सर्वोपरि है।
श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किए वादे को जिम्मेदारी पूर्वक निभाए थे। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में मनरेगा, खाद्य नियम, शिक्षा का अधिकार व सूचना का अधिकार की बात की थी और उसे पूरा करके दिखाया था।