सिडनी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने गुरुवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (नाबाद 62), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 51) और कप्तान रोहित शर्मा (53) के बेहतरीन अर्धधशतकों की बदौलत अपने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 179 रन बनाए।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 11 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल 9 रन बनाकर पॉल वेन मिकरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि गेंद लेग स्टम्प से बाहर जी रही थी, यदि राहुल ने डीआरएस लिया होता तो बच जाते। राहुल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत की पारी को संभाला। रोहित 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर फ्रेड क्लासेन का शिकार बने। रोहित ने 4 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 20 ओवरों में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 179 रन पहुंचा दिया।
कोहली 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 62 और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 51 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से पॉल वेन मिकरेन और फ्रेड क्लासेन ने 1-1 विकेट लिया।