अहमदाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर तीन दिवसीय दौर पर गुजरात आयेंगे। प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर से वडोदरा, अहमदाबाद, जांबूघोड़ा और बनासकांठा के थराद, गांधीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर दोपहर को वडोदरा पहुंचेंगे। वे यहां एक रोड शो समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वडोदरा के रोड शो के बाद मोदी लेप्रसी ग्राउंड पर निजी उद्योग घराने के कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के राजपीपला स्थित केवडिया जाएंगे। केवडिया में मोदी 31 अक्टूबर को एसओयू में राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे यहां से अहमदाबाद हवाई अड्डे की ओर प्रस्थान करेंगे। अहमदाबाद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री बनासकांठा जिले के थराद जाएंगे। यहां करोड़ों रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित करेंगे। थराद में प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वापस अहमदाबाद आकर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी 1 नवंबर को मानगढ़ में शहीद आदिवासियों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद दोपहर को वे पंचमहाल जिले के जंबुघोड़ा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर के महात्मा मंदिर से 182 विधानसभा सीट के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्नेहमिलन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।