नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिवों और प्रभारियों ने अपना इस्तीफा पार्टी के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया है। यह सूचना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को ट्वीट कर दी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है। औपचारिक तौर पर कांग्रेस की कमान संभालने के बाद खड़गे अब नई टीम का गठन करेंगे। इसी कारण पिछले अध्यक्ष की ओर से नियुक्त सभी पदाधिकारियों ने आज इस्तीफा दे दिया।
इससे पूर्व, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में मंच से कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि खड़गे पार्टी को मजबूती देने में पूरी तरह सफल रहेंगे। ऐसे में उनके ऊपर पार्टी को मजबूत करने की पूरी जिम्मेदारी है। सीडब्ल्यूसी और एआईसीसी के पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद खड़गे जल्द ही अपनी नई टीम का गठन करेंगे।