बेगूसराय, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सारण में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए 15 अंक अर्जित कर ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जिला कुश्ती संघ के सचिव-सह-एनआईएस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेगूसराय के 18 सदस्यीय सीनियर कुश्ती बालक-बालिका खिलाड़ी सारण में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गई थी। जिसमें बेगूसराय के खिलाड़ियों ने सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
भगवानपुर जोकिया निवासी प्रभजन राय की पुत्री जूही कुमारी ने फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, बीहट निवासी कृष्णा नंदन यादव के पुत्र मोती कुमार यादव एवं हीरा कुमार यादव ने ग्रीको रोमन स्टाईल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है। बेगूसराय ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर 15 अंक अर्जित किए, जिससे ओवरऑल पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रही।
कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री और खेल महानिदेशक बिहार राज्य प्राधिकरण के द्वारा प्रमाण पत्र, मैडल एवं चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जल्द बेगूसराय में सम्मान समारोह आयोजित कर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव-सह-जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. सुरेश प्रसाद राय, उपाध्यक्ष विक्रांत भास्कर, कोषाध्यक्ष डॉ. रंजन चौधरी आदि ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया है।