चारधाम यात्रा: अबतक 43 लाख 9 हजार श्रद्धालु पहुंचे धाम, सूर्यग्रहण में बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट

-बदरी-केदार में कुल 31 लाख 99 हजार 628 तीर्थयात्री पहुंचे

देहरादून, 25 अक्टूबर (हि.स.)। चारधाम में अबतक 43 लाख 9 हजार 634 तीर्थयात्री धाम में पहुंचकर दर्शन किए। इनमें अकेले केदारनाथ में 15,51941 यात्री हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या 31,99,628 है। चारधाम में सर्दी बढ़ने के साथ मौसम सामान्य है। चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं, बदरी-केदार धाम सहित चारधाम के छोटे-बड़े मंदिर आज सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 अक्टूबर सायं तक 15 लाख 55 हजार 543 लोग धाम पहुंचे हैं। इनमें से हेलिकॉप्टर से 150182 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। बदरीनाथ धाम में 8 मई 24 अक्टूबर शाम तक 16 लाख 44 हजार 85 तीर्थयात्री पहुंचे। दोनों धामों में कुल 31 लाख 99 हजार 628 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।

यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 अक्टूबर तक 4 लाख 85 हजार 635 और गंगोत्री धाम में 3 मई से 24 अक्टूबर तक 6 लाख 24 हजार 371 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। गंगोत्री-यमुनोत्री में 11 लाख 6 लोगों ने दर्शन कर लिया है। उत्तराखंड चारधाम में अबतक कुल 43 लाख 9 हजार 634 देश-विदेश के यात्रियों ने धाम में हाजिरी लगाई है।

हेमकुंट साहिब-लोकपाल तीर्थ कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर तक 2 लाख 47 हजार लोग पहुंचे। चारधाम और हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ को मिलाकर कुल 45 लाख 56 हजार 634 लोग दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में सर्दी बढ़ी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।

चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां:- बदरीनाथ धाम शनिवार 19 नवंबर, केदारनाथ धाम बृहस्पतिवार 27 अक्टूबर, यमुनोत्री धाम 27 अक्टूबर, गंगोत्री धाम बुधवार 26 अक्टूबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *