रक्सौल के रास्ते भारत में कर रहा था प्रवेश
-बिना वीजा के 14 दिन घूमता रहा नेपाल,जांच के बाद काठमांडू हेड क्वार्टर को सौंपने की तैयारी
मोतिहारी,24अक्टूबर(हि.स.)।नेपाल इमिग्रेशन ने एक विदेशी नागरिक को वीरगंज बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है।वीरगंज के रास्ते भारत के रक्सौल में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया विदेशी नागरिक पोलैंड निवासी मिचल जेर्जी फिगुकर्षि है।जिसके पास नेपाल और भारत में प्रवेश के लिए वैध वीजा नही था।
नेपाल इमिग्रेशन के वीरगंज शाखा के प्रमुख राज कुशवाहा ने रविवार देर रात इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि पासपोर्ट संख्या ई 55350625 धारक फिगुकर्षि पिछले 8 अक्टूबर को भारत के वनवासा बार्डर से आउट स्टाम्प लगा कर बिना वैध वीजा के नेपाल में प्रवेश किया था।विगत 14 दिनों से नेपाल के विभिन्न स्थान में रहने के बाद वीरगंज पहुंचा ,जहां से रक्सौल जाने के क्रम में उसे पकड़ लिया गया।साथ ही उसके पास से बाइक संख्या एचपी 34 डी 2315 को भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछ ताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए उसे नेपाल इमिग्रेशन के काठमांडू हेडक्वार्टर भेजा जा रहा है।