पटना/आरा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। आरा कलेक्ट्रेट घाट पर एनटीपीसी ने चार हाई मास्क लाइट लगा दिए हैं। इसका उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने रविवार को किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें जो भी कार्यभार दिया गया उसे ईमानदारी से और डंके की चोट पर कर दिखाया।
आरके सिंह ने कहा कि उनके समय में भ्रष्टाचार करने की किसी को कोई अनुमति नहीं थी । उस समय बहुत सारे अभियंता ठेकेदार जेल चले गए। उनके समय जो रोड बना हुआ वे अभी भी हैं। प्रधानमंत्री ने ऊर्जा मंत्रालय दिया तो देश के हर गांव-टोले में बिजली पहुंच गई। उन्होंने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार और दलालों से सख्त नफरत है।
केंद्रीय मंत्री ने आरा नगर निगम की योजना और आरा शहर की दुर्दशा पर कहा कि आरा शहर का रोड खराब है। आरा का सब रोड नगर निगम के अन्दर आता है, नगर निगम के चोर पार्षद आप क्यों चुनते हैं? नगर निगम के मेयर आप चुनते हैं। क्यों चुनते हैं ऐसे मेयर। आप हमको वोट दीजिये या न दीजिए हमको कोई परवाह नहीं, जब तक रहेंगे, इतना काम करेंगे कोई नहीं कर पाएगा।
आरके सिंह ने कहा कि अपेक्षा आपका अधिकार है। हम आपकी अपेक्षा पर खरे उतरेंगे। भोजपुर जिले में नहर को पक्की करण करना था, जिसका फाइल मुख्यमंत्री के सचिवालय में अभी तक लंबित पड़ा है, वह फाइल आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आरा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाएगा।