गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गुवाहाटी के पांडू बोरीपाड़ा स्थित एफआरयू अस्पताल में पांडू फायर ब्रिगेड औऱ सिविल डिफेंस के सहयोग से शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल में पांडू फायर ब्रिगेड के प्रभारी नवजीत नाथ ने आपातकालीन सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में अचानक आग लगने की स्थिति में क्या कदम उठाए जा सकते हैं या अचानक भूकंप आने पर तथा सिलेंडर फटने की स्थिति में क्या करना चाहिए, इस पर विस्तार जे चर्चा की।
मॉक ड्रिल के दौरान पांडू फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस तथा अस्पताल के सौ कर्मी मौजूद थे।