जोरहाट (असम), 20 अक्टूबर (हि.स.)। जोरहाट जिला के तिताबर इलाके में गुरुवार को तड़के जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस ने बताया है कि तिताबर रंगाजान चाय बागान के तीन नंबर लाइन में आए दिन जंगली हाथी उनकी संपत्ति, खेती, घर आदि को तबाह करते रहते हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता है। वन विभाग की लापरवाही के चलते जंगली हाथी के हमले में नकुल भुइंया की जान चली गयी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गयी।