– वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में हुआ था 1,333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 89 फीसदी बढ़कर 2525 करोड़ रुपये रहा है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 1,333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने शेयर बाजार को गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 89 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
केनरा बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये रही थी। 30 सितंबर, 2022 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 6.37 फीसदी रह गई, जो सितंबर, 2021 के अंत में 8.42 फीसदी थी। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 3.22 फीसदी से घटकर 2.19 फीसदी रह गया।