नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस ”पंच प्रण” की बात बीते 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से की थी, हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी उसे केंद्र में रखकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के साथ ”दीपोत्सव: पंच प्रण” कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारंभ कर रहा है। गुरुवार, 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन होगा। प्रमुख चिंतक और विचारक एस. गुरुमूर्ति इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि होंगे और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष व हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के समूह संपादक पद्मश्री रामबहादुर राय उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन 22 अक्टूबर को होगा।
शुक्रवार, 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रसिद्ध कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज, महामंडलेश्वर अनंत श्री मां योग योगेश्वरी यति जी (श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा), चिन्मय मिशन ट्रस्ट के आचार्य प्रकाशानंद और जम्मू कश्मीर क्लस्टर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बेचन लाल जायसवाल समेत कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी।
कार्यक्रम की तीसरे व अंतिम दिन 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे और राज्यसभा सांसद पदम् विभूषण डॉ सोनल मानसिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र परिसर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में ”पंच प्रण” लेते हुए प्रत्येक दिन 7,500 दीप जलाए जाएंगे। कार्यक्रम का आदर्श वाक्य ”एक दीप राष्ट्र के नाम” है।
इस कार्यक्रम में अनेक केंद्रीय मंत्री, सांसद, विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में प्रत्येक दिन उपस्थित होकर एक दीप राष्ट्र के नाम जलाएंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में देशी ठाठ से बने माटी के कारीगरों के घर, लोक गीतों की धुन, गाय के गोवर से बने दीप के स्टॉल, गोवा की लोक परंपरा में होने वाले दीप- नृत्य का प्रदर्शन, पंच प्रण पर चित्रकारी, रंगोली और कविता पाठ प्रतियोगिता व पंच प्रण पर सुंदर प्रदर्शनी आकर्षण के प्रमुख केंद्र होंगे।