उत्तराखंड : केदारनाथ धाम यात्रा पर निकला आर्यन एवियशन का हेलीकॉप्टर क्रैश

हेलीकाप्टर में एक बार में पांच से छह यात्री होते हैं सवार

गुप्तकाशी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। केदारनाथ धाम यात्रा पर निकला आर्यन एवियशन का हेलीकॉप्टर चट्टान से टकराने के बाद क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर आग लगने के बाद चट्टान से टकराया गया। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ और पुलिस ने गरुड़ चट्टी की ओर रवाना हो गई है। फिलहाल अन्य कोई सूचना उपलब्ध नहीं है ।

दरअसल मंगलवार प्रातः से लगातार बारिश और केदारनाथ में घनघोर बादल होने के कारण हेलीकाप्टर सेवाएं रह-रहकर यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान गुप्तकाशी से केदारनाथ जाने वाले आर्यन एवियशन गरुड़ चट्टी के निकट भयंकर आग लगने के कारण चट्टान से टकराकर क्रैश हो गया। प्रत्येक हेलीकॉप्टर में एक बार पांच से छह व्यक्ति धाम की यात्रा करते हैं। प्रशासन और एसडीआरएफ घटनास्थल की ओर कूच कर चुके हैं।