नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर समेत कई स्थानों पर छापा मारा है। एनआईए की इस कार्रवाई का मकसद भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है।
उल्लेखनीय है कि एजेंसी ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सितंबर में बड़ी कार्रवाई की थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के कई राज्यों में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था। एनआईए की यह कार्रवाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में हुई थी।