करीमगंज (असम), 18 अक्टूबर (हि.स.)। करीमगंज जिले में एंटी नारकोटिक्स अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को 20 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। मिजोरम से असम में घुसने के बाद पुलिस अभियान में ढाई किग्रा हेरोइन जब्त की गई। करीमगंज के नागरा इलाके में एक वाहन पर छापा मारकर पुलिस ने इसे जब्त किया।
भारी मात्रा में हेरोइन लग्जरी महिंद्रा थार गाड़ी (एमएल-05एक्स-1215) में छुपाकर लाई गई थी। भारी मात्रा में हेरोइन को 194 प्लास्टिक की साबुनदानी में पैक किया गया था। इस संबंध में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्करों की पहचान जबरुल हक और रिजाल उद्दीन तालुकदार के रूप में की गयी है।
बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। खुफिया जानकारी के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने अभियान का नेतृत्व किया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है।