गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। असम प्रदेश भाजपा के नव निर्मित मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता ने राज्य में आने वाले दिनों में होने जा रहे देउरी आटोनोमस काउंसिल चुनाव-2022 के मद्देनजर पार्टी के चुनाव कमेटी के द्वारा तय उम्मीदवारों की सूची जारी की। प्रदेश अध्यक्ष कलिता ने आज कुल 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें एक सीट पर अभी तक किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है, वहीं चार सीटें सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (अगप) के लिए छोड़ दी गयी है। शेष 17 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
आज घोषित सूची के अनुसार 1-सदिया (एसटी) जतिन देउरी, 2-कुंडिल (एसटी) जोयराम देउरी, 3-मार्घेरिटा (एसटी) जुगेन देउरी, 4-डिब्रूगढ़ (जनरल) भास्कर देउरी, 5-टेंगापानी (एसटी) अगप, 6-कोटियोरी (एसटी) रंजीत बीरेश्वर देउरी, 7-राजाबारी (अनुसूचित जनजाति) भैरव देउरी, 8-जोरहाट (एसटी) अगप, 9-माजुली (एसटी) अनुप्रभा देउरी, 10-सिसिबरगांव (एसटी) भबानी देउरी, 11-श्रीपानी (एसटी महिला) जुनमोनी देउरी, 12-जोनाई (एसटी) हेमंत देउरी, 13-बोर्दोलोनी (एसटी) अगप, 14-गोगामुख (एसटी) राकेश बरदेउरी, 15-बोरदेउरी (एसटी) अमृत प्रभा देउरी, 16-बाहगोरा (एसटी महिला) अगप, 17-काचिकाटा (एसटी) उत्तम देउरी, 18-पिचाला (एसटी महिला) लंबित, 19-किनापाथर (एसटी) विष्णु कुमार देउरी, 20-बंगालमारा (एसटी) प्रफुल्ल देउरी, 21-गाभरू तुनिजान (एसटी) रमा देउरी और 22-गोहपुर (एसटी) ससांका बोरदेउरी शामिल हैं।