संयुक्त राष्ट्र महासचिव मंगलवार को आएंगे भारत, प्रधानमंत्री के साथ गुजरात में कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 18-20 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इसी साल जनवरी में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद से यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले वे अक्टूबर 2018 में अपने पहले कार्यकाल में भारत आए थे।

महासचिव अपनी यात्रा की शुरुआत मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 के आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर करेंगे। वे ‘भारत 75 वर्ष पर : संयुक्त राष्ट्र-भारत साझेदारी: दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’ विषय पर आईआईटी मुंबई में एक सार्वजनिक भाषण भी देंगे ।

गुटेरेस 20 अक्टूबर को गुजरात (एकता नगर, केवड़िया) में प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूएनएसजी मिशन ‘लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि नवंबर 2021 में ग्लासगो में कॉप-26 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लाइफ की अवधारणा पेश की थी। उन्होंने विश्व समुदाय के आग्रह किया था कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी संसाधनों का बेजा इस्तेमाल न किए जाए । जलवायु कार्रवाई और सतत विकास लक्ष्यों की प्रारंभिक उपलब्धि को प्रदर्शित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों में मिशन ‘लाइफ’ भारत की हस्ताक्षर पहल होगी।

यात्रा के दौरान विदेश मंत्री (ईएएम) वैश्विक विषयों पर महासचिव के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

केवडिया में महासचिव स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए जा सकते हैं। वह मोढेरा (गुजरात) में भारत के पहले सौर ऊर्जा संचालित गांव और क्षेत्र की अन्य विकास परियोजनाओं का भी दौरा करेंगे। अपने आगे के गंतव्य के लिए प्रस्थान करने से पहले महासचिव मोढेरा में सूर्य मंदिर का भी दौरा करेंगे।