नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल की वजह से रौनक देखने को मिली। शेयर बाजार ने आज कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिन के पहले सत्र के कारोबार में ही शेयर बाजार ने न केवल निचले स्तर से रिकवरी की, बल्कि हरे निशान में पहुंचकर अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत और निफ्टी 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
दिन भर के कारोबार के दौरान फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज सेक्टर के शेयरों में भी मजबूती नजर आई। जबकि आईटी सेक्टर के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इस सेक्टर के कुछ शेयर मामूली बढ़त के साथ तो कुछ कमजोरी के साथ बंद हुए लेकिन रियल्टी और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयर दिन भर दबाव की स्थिति में कारोबार करते रहे।
आज स्टॉक मार्केट के कुल 2,006 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 857 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,149 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से 167.47 अंक की कमजोरी के साथ 57,752.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स 280.17 अंक का गोता लगाकर 57,639.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती 20 मिनट की बिकवाली के बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए।
शेयर बाजार में 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार तेजी बनी रही। इसके बाद अगले एक घंटे तक बाजार में खरीद बिक्री का स्तर लगभग बराबर बना रहा। दोपहर 12 बजे के बाद एक बार फिर खरीदारी ने जोर पकड़ा, जिसके कारण अगले डेढ़ घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 579.03 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,499 अंक तक पहुंच गया। बाजार में कमोबेश अंत तक यही स्थिति बनी रही। हालांकि आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 491.01 अंक की बढ़त के साथ 58,410.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज वैश्विक दबाव की वजह से कमजोरी के साथ शुरुआत की। निफ्टी आज 40.90 अंक की गिरावट के साथ 17,144.80 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा, जिसकी वजह से ये सूचकांक फिसल कर 17,098.55 अंक तक पहुंच गया।
इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी सपोर्ट मिला और ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1:30 बजे तक निफ्टी 142.85 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,328.55 अंक तक पहुंचा। बीच-बीच में बिकवाली के झटकों की वजह से मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति भी बनती नजर आई। खरीदारी के सपोर्ट के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर के आसपास ही बना रहा। दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 126.10 अंक की मजबूती के साथ 17,311.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.12 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.03 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.83 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.72 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.23 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.49 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.37 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.79 प्रतिशत और विप्रो 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।