नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बीओएम को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा दोगुना होकर 535 करोड़ रुपये रहा है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 264 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी आने की वजह से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बीओएम ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 535 करोड़ रुपये रहा है जबकि जुलाई-सितंबर, 2021 में बैंक को 264 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
बीओएम की ओर से जारी बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय भी बढ़कर 4,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की आय 4,039 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) सकल ऋण के मुकाबले 3.40 फीसदी था जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.56 फीसदी था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी बीती तिमाही में 1.73 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी रह गया है।