बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के फिर उपाध्यक्ष बने रजनीश भास्कर

बेगूसराय, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति का चुनाव रविवार को पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संपन्न हुआ। जिसमें उपाध्यक्ष के रूप में एक बार फिर निर्विरोध रूप से अंतरराष्ट्रीय रेफरी बेगूसराय निवासी रजनीश भास्कर निर्वाचित घोषित किए गए। रजनीश भास्कर बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं इंडियन वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। जबकि, अरुण कुमार केसरी लगातार तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने गए, वहीं सुरेश कुमार सिंह निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के पद पर उपेंद्र कुमार दूसरी बार निर्वाचित किए गए हैं। उपाध्यक्ष के पद पर रजनीश भास्कर के अलावा दिवेश चंद्र राय, अतुल कुमार, राजीव कुमार सिंह एवं अंजनी कुमार ओझा निर्वाचित हुए। जबकि, कार्यकारी समिति के संयुक्त सचिव के रूप में निर्विरोध रूप से नीरज कुमार राय, मुकेश कुमार, विलास गिरी, गिरिजेश कुमार एवं अजीता सिंह निर्वाचित हुए।

उल्लेखनीय है कि बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन गैर सरकारी संस्था है जो पूरे बिहार में वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) खेल के विकास के लिए प्रयासरत है। बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन का कार्यकाल चार वर्षों का होता है और प्रत्येक चार वर्षों में इसकी नई कार्यकारिणी का चुनाव होता है।

यह एसोसिएशन बिहार में इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की इकाई है, जिसे बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से मान्यता प्राप्त है। रजनीश भास्कर के निर्वाचित घोषित किए जाने पर क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित ठाकुर, जिला मंत्री रणधीर कुमार तथा बेगूसराय के जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *