‘टाइगर 3 ‘ की रिलीज डेट में बदलाव

सलमान खान और कैटरीना काफी की आगामी फिल्म टाइगर 3 अगले साल ईद के मौके पर 21 अप्रैल,2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है और इसे अगले साल ईद पर नहीं, बल्कि दिवाली पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि साल 2012 में रिलीज ‘एक था टाइगर’ और 2017 में रिलीज ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर और कैटरीना कैफ आईएसआई की एजेंट जोया हुमैनी के किरदार में नजर आने वाले हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सलमान -कैटरीना की जोड़ी इस फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाने में कितनी कामयाब होती है।आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म टाइगर 3 के निर्देशक मनीष शर्मा हैं।