सीएम ने मंत्री योगेन महन की पुस्तक ‘फी खोन खाओ’ का किया विमोचन

गुवाहाटी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को जनता भवन (असम सचिवालय) स्थित अपने कार्यालय में मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्री योगेन महन की पुस्तक ‘फी खोन खाओ’ का विमोचन किया।

पुस्तक का विमोचन करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि साथी मंत्री योगेन महन की पुस्तक ‘फी खोन खाओ’ का विमोचन करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पुस्तक जनता और पाठक समुदाय की सराहना हासिल करने में सक्षम होगी।

पुस्तक विमोचन के दौरान विधायक धर्मेश्वर कोंवर भी उपस्थित थे।