गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित एक समारोह से धुबरी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने परम कामरूप सुपरकंप्यूटिंग सुविधा और हाई पावर एक्टिव एंड पैसिव कंपोनेंट लेबोरेटरी समीर आईआईटी गुवाहाटी को समर्पित की। इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़ और मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के क्षेत्रीय संस्थानों का भी उद्घाटन किया।
धुबरी में 108 बीघा जमीन पर बना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 15 नवंबर से एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस मेडिकल कॉलेज में कुल 100 विद्यार्थी पहले बैच में शिक्षा प्राप्त करेंगे। धुबरी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होने के साथ ही अब राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय असम के दौरे पर आज दोपहर बाद सीधे आईआईटी गुवाहाटी पहुंची। शाम को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के सभागार में उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। आईआईटी के समारोह में मुख्यमंत्री राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी, डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।