पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री सितंबर में 92 फीसदी बढ़ी

दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर में 13 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स)। त्योहारी सीजन में नवरात्री के दौरान मजबूत मांग के चलते देश में यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल्स) की थोक बिक्री सितंबर महीने में सालाना आधार पर 92 फीसदी बढ़कर 3,07,389 इकाई पर पहुंच गई है। इसी तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर में 13 फीसदी बढ़ी है।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते पैसेंजर वाहनों की बिक्री में यह वृद्धि देखी गई है। सियाम के मुताबिक सितंबर में सालाना आधार पर 92 फीसदी बढ़कर 3,07,389 इकाई पर पहुंच गई, जबकि सितंबर 2021 में 1,60,212 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति की थी।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर में 13 फीसदी बढ़कर 17,35,199 इकाई हो गई, जबकि सितंबर 2021 में यह 15,37,604 इकाई रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 11,14,667 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 9,48,161 इकाई थी। वहीं, स्कूटर की बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 5,72,919 इकाई रही, जो एक साल पहले 5,27,779 इकाई थी।

आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) की बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 10,26,309 इकाई पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7,41,442 इकाई रही थी। सियाम ने बताया कि सभी श्रेणियों में कुल बिक्री बढ़कर 60,52,628 इकाई हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 51,15,112 इकाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *