Stock Market:तेजी की राह पर लौटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 540 अंक तक की उछाल

12HBUS7 तेजी की राह पर लौटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 540 अंक तक की उछाल

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। लगातार तीन कारोबारी दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज शानदार वापसी की। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीच में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव बनने के कारण दोनों सूचकांक लाल निशान में भी गए, लेकिन बाद में खरीदारी के सपोर्ट से शानदार तरीके से बाउंस बैक करके मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टोरल इंडेक्सों ने बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के शेयरों में भी आमतौर पर खरीदारी का जोर बना रहा। खासकर ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी बनी रही।

दिनभर के कारोबार में कुल 1,974 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 914 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,060 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। स्टॉक मार्केट के प्रमुख शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान में और 5 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 165.17 अंक की बढ़त के साथ 57,312.49 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद सुबह 11 बजे तक लिवालों और बिकवालों के बीच चली खींचतान के कारण सेंसेक्स में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली के दबाव की वजह से 11 बजे तक सेंसेक्स 61.40 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 57,085.92 अंक तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। बीच-बीच में बिकवाली के मामले झटकों का सामना करते हुए शाम 3 बजे तक ये सूचकांक 540.32 अंक की छलांग लगाकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 57,687.64 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 478.59 अंक की मजबूती के साथ 57,625.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 42 अंक की मजबूती के साथ 17,025.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार में लिवाल और बिकवाल लगातार एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहे, जिसके कारण निफ्टी की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। सुबह 11 बजे के करीब निफ्टी बिकवाली के दबाव की वजह से 23.50 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 16,960.05 अंक तक गिर गया।

लेकिन इस गिरावट के बाद शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने शानदार अंदाज में बाउंस बैक किया। लगातार हो रही खरीदारी के कारण आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले निफ्टी 158.80 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,142.35 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से ये सूचकांक इस स्तर पर टिक नहीं सका और ऊपरी स्तर से थोड़ा फिसल कर 140.05 अंक की मजबूती के साथ 17,123.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में दिनभर की खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.46 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.95 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.95 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.71 प्रतिशत और एनटीपीसी 2.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइज 1.54 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.53 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.97 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.61 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *