धर्मनगरी उज्जैन के लिए आज ऐतिहासिक क्षणः प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के आंगन में नवनिर्मित श्रीमहाकाल लोक का लोकार्पण से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि धर्मनगरी उज्जैन के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है।

दरअसल, मंगलवार को शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीमहाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव! ‘

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रदेश आनंद से झूम रहा है। आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन पधार रहे हैं। श्री महाकाल महाराज, जिनकी कृपा सदैव मध्यप्रदेश और देश पर बरसती है, उन्हीं की कृपा से श्रीमहाकाल लोक का अद्भुत निर्माण हुआ है। दिव्य और अद्वितीय ऊर्जास्थली उज्जयिनी की पुण्यधरा पर पधारने पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से स्वागत करता हूं। हम सभी अभिभूत हैं कि श्रीमहाकाल लोक को बाबा महाकाल को समर्पित करने की इस अनुपम घड़ी का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। जय महाकाल!

श्रीमहाकाल लोक के लोकार्पण के लिए आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए धर्मनगरी में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। महाकाल मंदिर के गर्भ गृह और नंदीहाल को फूलों से सजाया गया है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में मंगलवार सुबह भस्मारती में बाबा महाकाल का हनुमानजी के रूप में श्रृंगार किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंच गए हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शाम 5.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। 5.50 बजे महाकाल मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे। पंडित घनश्याम पुजारी उनकी पूजा कराएंगे। महाकाल मंदिर के बाद प्रधानमंत्री श्रीमहाकाल लोक जाएंगे और शाम 6.30 बजे संतों के सानिध्य में नवनिर्मित श्रीमहाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। महाकाल लोक भ्रमण के बाद कार्तिक मेला मैदान पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रात 8.33 बजे प्रधानमंत्री उज्जैन से रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *