09HBUS1 प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.8 फीसदी बढ़कर 8.98 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
पिछले वर्ष के मुकाबले 81 फीसदी अधिक 1.53 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स)। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 फीसदी बढ़कर 8.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल संग्रह से 23.8% अधिक है। इसी तरह 8 अक्टूबर, 2022 तक 1.53 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 81 फीसदी अधिक है।
आयकर विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक से 8 अक्टूबर के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह 8.98 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के संग्रह से 23.8 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कॉरपोरेट आय पर कर संग्रह में 16.74 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि व्यक्तिगत आयकर संग्रह में 32.30 फीसदी का उछाल आया है।
विभाग के मुताबिक रिफंड को समायोजित करने के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.45 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की इसी अवधि के शुद्ध कर संग्रह से 16.3 फीसदी अधिक है। ये संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट अनुमान का 52.46 फीसदी बैठता है। दरअसल प्रत्यक्ष कर में कॉरपोरेट और व्यक्तिगत आयकर आता है।
आयकर विभाग के मुताबिक एक अप्रैल, 2022 से आठ अक्टूबर की अवधि के दौरान कुल 1.53 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में जारी किए गए रिफंड से 81 फीसदी ज्यादा है।