Kedarnath:उत्तराखंड : केदारनाथ में बढ़ी ठंड

08HNAT40 उत्तराखंड : केदारनाथ में बढ़ी ठंड

गुप्तकाशी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है बीते शुक्रवार को जहां आसमान में सिर्फ बादल नजर आ रहे थे वहीं आज प्रातः 11 बजे बाद धाम में बारिश शुरू हो गई, बारिश शुरू होते ही धाम में ठंड बढ़ने लगी है। बरसात में भी श्रद्धालुओं का दर्शनों के प्रति उत्साह बना रहा है। धाम में विगत कुछ दिनों से लगातार प्रतिदिन 12 से 14 हज़ार श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैं। बरसात हो या धूप बाबा के भक्तों में कोई कमी देखने को नही मिल रही है।

केदारनाथ धाम सहित निचले इलाकों गौरीकुंड, त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, रामपुर, फाटा में हल्की बारिश होने लगी है। मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहा तो रात्रि में तेज़ बारिश की संभावना है। मौसम के करवट लेते ही क्षेत्र में ठंड महसूस होने लगी है। इसके साथ ही मौसम के करवट लेते ही जिला प्रशासन हरकत में नजर आने लगा है तीर्थ यात्रियों को धाम में दर्शन करते ही गौरीकुंड की ओर जाने के लिए कहा गया है। पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ के जवान तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए हर समय तैनात हैं। बारिश और धुंध हो जाने पर हेली सेवाओं ने अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *