-हरियाणा की आदमपुर सीट पर कुलदीप विश्नोई के पुत्र भव्य को मिला टिकट
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप विश्नोई के पुत्र भव्य कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तीनों राज्यों की एक-एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम को मंजूरी प्रदान की।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की गोला गोकरनाथ से अमन गिरि को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि हरियाणा की आदमपुर से भव्य विश्नोई को प्रत्याशी घोषित किया है। यह सीट उनके पिता कांग्रेस विधायक कुलदीप विश्नोई के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। कुलदीप विश्नोई ने हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा की सदस्यता ली है।
उधर, तेलंगाना की मुनूगोड़े से कोमातिरेड्डा राजगोपाल रेड्डी को टिकट दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा। उत्तप्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना के अलावा, महाराष्ट्र, ओडिशा की एक-एक सीट और बिहार की दो सीटों पर मतदान होना है।