07HBUS9 सर्राफा बाजार में तेजी जारी, 52 हजार के करीब पहुंचा सोना
नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रि और दशहरा बीत जाने के बाद भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से सपोर्ट नहीं मिलने के बावजूद आने वाले त्योहार धनतेरस और दीपावली को देखते हुए सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। पिछले कुछ दिन से जारी तेजी के कारण सोना उछलकर 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 61 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार करके कारोबार कर रहा है।
आज भी मांग में तेजी आने के कारण सोने की अलग-अलग श्रेणियों में 70 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 41 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं चांदी की कीमत में 484 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल देखी गई। इसके कारण चांदी एक बार फिर 61 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 70 रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 51,908 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 70 रुपये की उछाल के साथ 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 64 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 47,548 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 52 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ 18 कैरेट सोना 38,931 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 41 रुपये की तेजी के साथ 30,366 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंचा। वहीं चांदी (999) की कीमत भी मांग में आई तेजी के कारण आज एक बार फिर 61 हजार रुपये के स्तर को पार कर गई। चांदी में आज 484 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु उछल कर 61,154 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।
मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक सोने और चांदी की डिमांड में तेजी बनी हुई है। चांदी में पिछले दिनों मामूली गिरावट जरूर आई थी, लेकिन आज सोने की तर्ज पर इसमें भी तेजी का रुख बन गया। धनतेरस और दीपावली के कारण पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में लोग सोने और चांदी की खरीद कर रहे हैं। खरीदारों की रुझान की वजह से निवेशकों का आकर्षण भी इन दोनों चमकीली धातुओं की ओर बढ़ा है। खासकर निवेशकों को लगने लगा है कि आने वाले त्योहार और उसके बाद के शादी के सीजन के कारण सर्राफा बाजार के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा। इसी कारण निवेशक भी पूरे उत्साह के साथ सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं।
हालांकि मयंक मोहन का ये भी कहना है कि धनतेरस के पहले निवेशक मुनाफावसूली भी कर सकते हैं। ऐसा होने पर इन दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में गिरावट रुझान भी बन सकता है। इसलिए छोटे निवेशकों और जेवराती खरीद करने वाले ग्राहकों को विशेषज्ञों की सलाह लेकर ही सर्राफा बाजार में निवेश करने की योजना बनानी चाहिए।