Arested:नासिक में 5 लाख 8 हजार रुपये के जाली नोट जब्त, इडली विक्रेता गिरफ्तार

07HNAT33 नासिक में 5 लाख 8 हजार रुपये के जाली नोट जब्त, इडली विक्रेता गिरफ्तार

मुंबई, 07 अक्टूबर (हि.स.)। नासिक शहर के मुंबई नाका इलाके में होटल चंचल के पीछे भरत नगर इलाके में पुलिस ने करीब 5 लाख 8 हजार रुपये के जाली नोट जब्त किये हैं। इस मामले में पुलिस ने एक इडली विक्रेता मलयारासन मदसमय को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए नोटों में दो हजार रुपये के 244 और पांच सौ रुपये के 40 जाली नोट हैं।

मुंबई नाका पुलिस स्टेशन की टीम को होटल चंचल के पीछे इडली की दुकान चलाने वाले के पास जाली नोट होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने इडली व्यापारी के यहां छापा मारकर 5 लाख 8 हजार रुपये के जाली नोट और 3300 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद की है। उसके पास से 500 रुपये के 40 और 2000 रुपये के 244 जाली नोट मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि पकड़ा गया मलयारासन मदसमय इन नोटों को बेचने के लिए ले जा रहा था।

पुलिस के अनुसार मलयारासन मदसमय तमिलनाडु राज्य के कायथर पन्निकर कुलूम तुदुकुडी का मूल निवासी है। पुलिस को संदेह है कि शहर में जाली नोटों का कारोबार करने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। इसलिए मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *