Stock Market :दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

06HBUS6 दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को दिन भर के उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला, शुरुआती मजबूती भी दिखाई, लेकिन दिनभर लगातार लिवाली और बिकवाली का दबाव बने रहने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिन के कारोबार में बिकवाली के दबाव का सामना करने के बावजूद मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट के कारण शेयर बाजार मजबूती के साथ ही अपना आज का कारोबार बंद करने में सफल रहा।

बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। मेटल और आईटी इंडेक्स में आज 1.52 से लेकर 3.2 प्रतिशत, की तेजी रही। एनर्जी, ऑटोमोबाइल और बैंकिंग सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। सबसे बड़ी बात ये रही कि बिकवाली के दबाव के बावजूद दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। आखिरी घंटे में बाजार में हुई बिकवाली की वजह से शेयर बाजार गिरकर दिन के सबसे निचले स्तर के पास बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार में आज कुल 1,987 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,432 मजबूती के साथ हरे निशान में और 555 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों से की अगर बात करें तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 12 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 248.58 अंक की बढ़त के साथ 58,314.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही उतार चढ़ाव की शुरुआत हो गई। दिन के पहले सत्र में खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 513.29 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 58,578.76 अंत तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स दोबारा इस ऊंचाई पर नहीं पहुंच सका।

पूरे दिन लगातार खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही, जिसके कारण सेंसेक्स भी ऊपर नीचे की चाल में चलता रहा। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली काफी तेज हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से लुढ़ककर 58,173.70 अंक तक आ गया। हालांकि आखिरी मिनटों में हुई मामूली खरीदारी ने सेंसेक्स को थोड़ा सहारा दिया, जिससे ये सूचकांक 156.63 अंक की मजबूती के साथ 58,222.10 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 104.95 अंक की तेजी के साथ 17,379.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी शुरुआती कारोबार में पहले बिकवाली और फिर लिवाली के दौर से गुजरना पड़ा। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद ही निफ्टी 154.50 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,428.80 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने इस सूचकांक को संभलने का मौका नहीं दिया। लगातार हुई उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी ने आज 57.50 अंक की तेजी के साथ 17,315.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील 4.86 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.72 प्रतिशत, कोल इंडिया 4.59 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.37 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 2.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर भारती एयरटेल 2.49 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.02 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.51 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.42 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *