South Africa:दक्षिण अफ्रीका ने भारत के लिए दिया 250 रन का लक्ष्य

06HSPO16 दक्षिण अफ्रीका ने भारत के लिए दिया 250 रन का लक्ष्य

-लखनऊ के इकाना में चल रहा मैच, क्लासेन ने बनाये 74 रन, डेविड ने 75 रन का दिया योगदान

लखनऊ, 06 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के लिए 250 रन का लक्ष्य दिया है। द. अफ्रीका के डेविड मिलर ने शानदार पारी के खेलते हुए 63 बाल पर 75 रन बनाये। इसमें उन्होंने पांच चौका व तीन छक्का भी जड़े। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 65 बाल पर छह चौका व दो छक्का की मदद से 74 रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने यह स्कोर चार विकेट गवांकर बनाये। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से क्विंटन डीकाक और जानेमन मलान ने पारी की शुरूआत की। दोनों ने 49 रन की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने पहला विकेट मलान झटका।

उन्होंने मलान को 22 रनों के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट भी शार्दूल ने आउट किया। उन्होंने बावुमा को 8 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। जल्द ही साउथ अफ्रीका को एक और झटका लगा जब कुलदीप ने इन फॉर्म बल्लेबाज मार्करम को बिना खाता खोले आउट कर दिया। चौथे विकेट के रूप में क्विंटन डीकॉक आउट हुए। उन्हें 48 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

यह वन-डे मैच पहले पचास ओवर का होना था लेकिन बारिश के कारण दो बार समय बढ़ाया गया। इसके बाद 40-40 ओवर का मैच कर दिया गया। इसमें एक गेंदबाज आठ ओवर की गेंदबाजी कर पाएंगे। पहला पावरप्ले आठ ओवर का होगा, जबकि दूसरा 24 ओवर का और तीसरा और आखिरी पावरप्ले आठ ओवर का हो रहा है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी शामिल हैं।

वहीं भारत की टीम में शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *