06HNAT39 लखनऊ होकर 21 अक्टूबर से तीन फेरों में चलेगी नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन
लखनऊ, 06 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04068 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21 अक्टूबर से तीन फेरों में करेगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 04068 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 21, 26 और 29 अक्टूबर को तीन फेरों में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से 21, 26 और 29 अक्टूबर को रात 12:05 बजे चलकर लखनऊ से पूर्वाह्न 11:10 बजे होते हुए अगले दिन तड़के सुबह 03:30 बजे 1,265 किलोमीटर की दूरी तय करके सहरसा जंक्शन पर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 04067 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन 22, 27 और 30 अक्टूबर को तीन फेरों में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा जंक्शन से 22, 27 और 30 अक्टूबर को सुबह 07 बजे चलकर रात 09:55 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 07:10 बजे 1,265 किलोमीटर की दूरी तय करके नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया और बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में 13 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और 09 सामान्य श्रेणी (द्वितीय) और दो एसएलआर सहित कुल 24 बोगियां लगाई जाएंगी।