सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए दिल्ली की टीम का हिस्सा होंगे ईशांत शर्मा

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के लिए दिल्ली की टीम का हिस्सा होंगे, जो इस साल अक्टूबर में शुरू होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और भारतीय बल्लेबाज नितीश राणा टीम की अगुवाई करेंगे। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 विजेता कप्तान यश ढुल भी टीम में हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान, युवा आयुष बडोनी और इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले ऋतिक शौकीन भी टीम का हिस्सा हैं।

यह टूर्नामेंट ईशांत को भारतीय टेस्ट सेट-अप में वापस लाने में भूमिका निभा सकता है। उन्होंने भारत के लिए नवंबर 2021 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। उनकी आखिरी एकदिवसीय उपस्थिति जनवरी 2016 में आई थी और उनकी आखिरी टी20ई उपस्थिति अक्टूबर 2013 में आई थी।

टीम सात अक्टूबर को जयपुर के लिए रवाना होगी।

टूर्नामेंट के लिए दिल्ली टीम इस प्रकार है: नीतीश राणा (कप्तान), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर-बैटर), हितेन दलाल, ललित यादव, आयुष बडोनी, शिवांक वशिष्ठ, ऋतिक शौकीन, देव लकड़ा, ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, प्रांशु विजयरान, दीपक पुनिया, वैभव कांडपाल, लक्ष्य थरेजा, मयंक रावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *