Akasa Air:आकासा एयर का प्रदर्शन शुरुआती 60 दिनों में संतोषजनक: सीईओ

06HBUS5 आकासा एयर का प्रदर्शन शुरुआती 60 दिनों में संतोषजनक: सीईओ

-अब पालतू जानवरों के साथ सफर कर सकेंगे आकासा एयर के यात्री

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स)। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी आकासा एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरुआती 60 दिनों में ‘संतोषजनक’ रहा है। एयरलाइन सात अक्टूबर से दिल्ली से भी अपनी सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

विनय दुबे ने बताया कि कंपनी के बेड़े में छह विमान है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की तैयारी है। उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के अनुसार चल रही है। उन्होंने बताया कि नवंबर महीने से कंपनी विमान यात्राओं के दौरान यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ते और बिल्लियां) ले जाने की भी इजाजत देगी। उन्होंने कहा कि कंपनी नए निवेशकों की तलाश में है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं।

उल्लेखनीय है कि अकासा एयर इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है। एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था। कंपनी के बेड़े में छह विमान है। कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *