Faridabad:फरीदाबाद: क्यूआरजी अस्पताल में सीवर साफ करते समय चार कर्मचारियों की मौत

05HNAT34 फरीदाबाद: क्यूआरजी अस्पताल में सीवर साफ करते समय चार कर्मचारियों की मौत

फरीदाबाद, 05 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सीवर की सफाई के दौरान चार कर्मचारियों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक चारों कर्मचारी दिल्ली की संतोष एलाइट कंपनी से सीवर सफाई के लिए आए थे। बिना सुरक्षा के कर्मचारी सीवर की सफाई करने चले गए और यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ है। अस्पताल की सीवर लाइन की सफाई का टेंडर ठेकेदार के पास था। उसे पता था कि सीवर लाइन में मिथेन गैस का प्रवाह रहता है। इसके बावजूद उसने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण पहनाकर सीवर लाइन में नहीं उतारा, जिस दौरान सफाई कार्य करते हुए दम घुटने से चारों की मौत हो गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए क्यूआरजी अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ महेंद्र पवार ने बताया कि हर वर्ष सीवर का वार्षिक ठेका दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

इसके अलावा ठेकेदार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *